न्याय की हुई जीत घोटालेबाज एसडीओ के ऊपर कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद -भुनेश्वर गुर्जर 

न्याय की हुई जीत भ्रष्टाचारी एसडीओ के ऊपर कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद -भुनेश्वर गुर्जर 

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही; वन विभाग में बड़ी कार्यवाही देखने को मिल रही है मामले में वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता भुनेश्वर गुर्जर ने कहा है कि प्रदेश में काका है तो चिंता नही है कोई भी गलत कार्य कर नही बच सकता… लगातार किए जा रहे न्याय की गुहार को माननीय मुख्यमंत्री ने सुन लिया और मरवाही क्षेत्र को दीमक की तरह खाने वाले भ्रष्ट एसडीओ संजय त्रिपाठी के ऊपर बड़ी कार्यवाही कर काका ने सभी का दिल जीत लिया…इससे पार्टी को भी बहुत फायदा प्राप्त होगा… भुवनेश्वर गुज्जर ने कहा की लिपिक परमेश्वर को षडयंत्र पूर्वक कूटरचना कर बर्खास्त किया गया है… जिसमें संजय त्रिपाठी की भूमिका स्पष्ट है एसडीओ द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री एवम् पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक सत्यनारायण शर्मा को दी गई थी , व लगातार न्यूज के माध्यम से त्रिपाठी के काले कारनामों का लगातार खुलासा किया जा रहा था.. जिसमें आज एक लंबे समय के बाद सत्य की जीत हुई और मामले में संजय त्रिपाठी के कार्यकाल का पूरी विस्तार से जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन मिला है l