किसान मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को अनुविभागीय अधिकारी मरवाही के माध्यम से सौंपा गया ज्ञापन..

किसान मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को अनुविभागीय अधिकारी मरवाही के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

 

 

CG; जैसा कि विदित है कि छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है और यहां कांग्रेस सरकार किसानों को जिस प्रकार प्रारंभिक चरण से ही प्रताड़ित कर रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण हैं क्योंकि एक किसान खेती प्रारंभ करने से पूर्व साख समिति पहुंचता है और वहां से खाद बीज व कर्ज लेता है किंतु आज साख समितियों से खाद की आपूर्ति नहीं किए जाने के चलते किसान चिंतित हैं ऐसी दशा में वह प्राइवेट दुकानों से खाद खरीदी करने हेतु मजबूर हैं जहां से कालाबाजारी के स्वरूप दुगुने और तिगुने दामों पर खाद खरीद हेतु किसान बाध्य हैं वही सरप्लस बिजली उत्पादन करने वाले राज्य में बिजली की अघोषित कटौती से किसान अलग चिंतित हैं कहीं दिन भर तो कहीं सप्ताह 15 दिनों तक बिजली बंद रहती है क्योंकि अभी रोपाई का समय है और अभी खेतों में पानी आवश्यक है ऐसे समय पर बिजली कटौती करना दुर्भाग्य जनक है !

इन दोनों समस्याओं को लेकर प्रदेश के किसान अत्यंत चिंतित व प्रताड़ित हैं किसानों के साथ हो रहे इस अन्याय की लड़ाई में भारतीय जनता पार्टी सदैव तत्पर खड़ी हुई है इस ज्ञापन के माध्यम से तीन दिवस के भीतर यदि साख समितियों में खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं की गई रसायनिक खादों की कालाबाजारी व बिजली की अघोषित कटौती तत्काल बंद नहीं की गई तो आगामी दिनांक 22 जुलाई को प्रदेश भाजपा व किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ के द्वारा समस्त साख समितियों में तालाबंदी की जावेगी वहीं प्रदेश के समस्त बिजली विभाग की कनिष्ठ यंत्री सबस्टेशन विद्युत वितरण केंद्र कार्यालय का घेराव कर विरोध दर्ज करेगी। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपने हेतु

किसान मोर्चा जिला गौरेला पेंद्र मरवाही के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह नहरेल मंडल अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर मंडल महामंत्री भाजपा जनपद सदस्यआयुष कुमार मिश्रा सहकारी समिति संचालक विजय बघेल इंद्रपाल तिवारी आकर्ष प्रताप सिंह,राजू चंद्रा अरविंद गणेश चौधरी बलदेव बैगा सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं किसान बन्धु उपस्थित थे।