पेंड्रा: वन विभाग के नियमो को दरकिनार कर प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर काबिज सत्तू जायसवाल ने जमकर किया भ्रष्टाचार..
पेंड्रा: वन विभाग के नियमो को दरकिनार कर प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर काबिज सत्तू जायसवाल ने जमकर किया भ्रष्टाचार
गौरेला पेंड्रा मरवाही…वन मण्डल मरवाही के सबसे चर्चित और विवादित पूर्व प्रभारी डीएफओ एवं पेंड्रा एसडीओ संजय त्रिपाठी ने वन मण्डल में रहते हुए अपने चहेते और भ्रष्टाचार में उनका साथ देने वाले कर्मचारियों को नियम विरुद्ध तरीके से ऊँचे पदों पर बैठाया था,ताकि इन कर्मचारियों के माध्यम से वन मण्डल में जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा सके उसी कड़ी में पेंड्रा वन परिक्षेत्र में त्रिपाठी द्वारा विभागीय नियमों को ताक पर रखते हुए सत्तू जायसवाल को पेंड्रा वन परिक्षेत्र में प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी पद पर बैठाया गया था ,त्रिपाठी के भ्रष्टाचार की भूख इतनी ज्यादा बढ़ गयी थी की किसी भी विभागीय नियम का परवाह किए बिना ही पेंड्रा वन परिक्षेत्र में एक उप वनक्षेत्रपाल सत्तू जायसवाल को परिक्षेत्र अधिकारी का प्रभार दे दिया गया..
जबकि सत्तू जायसवाल के स्थान पर डीपी तंवर को परिक्षेत्र अधिकारी के रूप में पदस्थ करने का आदेश विभाग द्वारा जारी किया गया था, किंतु सत्तु जायसवाल से परिक्षेत्र अधिकारी पेंड्रा के कुर्सी का मोह नही छूट पा रहा है यही कारण है कि सत्तू जायसवाल के द्वारा विभागीय आदेश के खिलाफ प्रभारी पेंड्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी बने रहने के लिए हाईकोर्ट से स्टे ले लिया गया है जिससे की अपने रिटायरमेंट के पूर्व जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा सके क्योंकि सत्तू जायसवाल के रिटायरमेंट को अब ज्यादा समय नही बचा है इसी को ध्यान में रखते हुए सत्तू जायसवाल द्वारा हाई कोर्ट का रुख किया गया..
ताकि मामले को किसी तरह कुछ समय के लिए टाला जा सके और परिक्षेत्र अधिकारी पेंड्रा के पद पर बने रहा जा सके ताकि नौकरी के अंतिम समय मे जमकर भ्रष्टाचार करते हुए अपनी जेब गरम किया जा सके क्योकि वन मण्डल मरवाही से पहले भी सत्तू जायसवाल के भ्रष्टाचार के चर्चे जटगा वन परिक्षेत्र में भी खूब हुए हैं यँहा पर भी उनके द्वारा स्टापडेम से लेकर तालाब निर्माण ,मजदूरी घोटाला आदि कई तरह के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा चुका है जिसमे बड़ी ही आसानी से सत्तू जायसवाल आज तक बचते आ रहे है । अब देखना दिलचस्प होगा की सत्तू जायसवाल पर वन विभाग किस तरह की कार्यवाही करता है .?