UCMAS तिलक नगर कटघोरा के होनहार छात्रों को किया गया सम्मानित..

UCMAS तिलक नगर कटघोरा के होनहार छात्रों को किया गया सम्मानित..

कटघोरा; UCMAS तिलक नगर कटघोरा के होनहार छात्रों का प्रथम(1st) व 2nd लेवल पूर्ण होने पर उन्हे मुरली मैट्रो सिनेमा में सर्टिफिकेट ( प्रमाण पत्र)देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के अभिभावको ने अपनी उपस्थिति देकर बच्चो का मनोबल बढाया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रमेश वाटवानी (पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष ) द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया।। बता दे को युसीमास अबैकस तिलक नगर सेंटर का संचालन नवंबर 2021 में पिंकी वाटवानी द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुरली मैट्रो सिनेमा के संचालक श्री मुरलीसाहू एवं शेखर साहू जी का भी अभूतपूर्व सहयोग मिला ।।