मरवाही में ED व केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने एक बार फिर बोला हल्ला….जमकर किया विरोध प्रदर्शन

मरवाही में ED व केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने एक बार फिर बोला हल्ला….जमकर किया विरोध प्रदर्शन

गौरेला पेंड्रा मरवाही: ईडी ने एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए दिल्ली के अपने कार्यालय में बुलाया। यह तीसरा मौका है जब ईडी ने श्रीमती सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया था। कांग्रेसियों का यह आरोप है की केंद्र की मोदी सरकार जानबूझकर सोनिया गांधी को परेशान करने के लिए षड्यंत्र कर रही है। इसी के विरोध में आज भी देश भर के कांग्रेसियों ने केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ हर विधानसभा मुख्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। विरोध प्रदर्शन के इसी कड़ी में आज मरवाही विधानसभा के मुख्यालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में ईडी के विरोध में आज धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया गया।

जिसमे मरवाही पेंड्रा गौरेला के मुख्य मुख्य कांग्रेस नेताओ ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा की गांधी परिवार से मोदी सरकार डरी हुई है और जानबूझकर उन्हे परेशान करने के नियत से पूछताछ के लिए आए दिन बुलाया जा रहा है।उन्होंने कहा की गांधी परिवार के बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता।कांग्रेसियों ने एक स्वर में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक ईट से ईट बजाने की बात कही।

आज के इस विरोध कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, कांग्रेस नेता मोहन लाल शुक्ल, अशोक शर्मा,नारायण शर्मा,प्रताप सिंह,अजय राय,पुष्पराज सिंह,राकेश मसीह,वीरेंद्र बघेल,शंकर कंवर, मो नफीस,बेचू अहिरेश,सुखदेव सिंह,नारायण श्रीवास,राजेंद्र ताम्रकार,अनिल गुप्ता,नारायण गुप्ता सहित दर्जनों कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।