कोरबा: तत्कालीन डी राजेश ठाकुर ने किया जमकर भ्रष्टाचार, रिश्तेदारी प्रथा का जमकर खेला खेल..

तत्कालीन डी राजेश ठाकुर ने किया जमकर भ्रष्टाचार, रिश्तेदारी प्रथा का जमकर खेला खेल..

 

 

कोरबा: राज्य शासन की कड़ाई के वावजूद विभागो में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा..बता दे की कटघोरा बिजली व्यवस्था चरमराई हुई थी अधिकारी किसी की सुनने को तैयार नहीं थे, नगर की हर रोज थोड़ा सा मौसम खराब होने के कारण घंटों बिजली बंद रहना आम बात हो गया था ..।

गौरतलब है की बिजली विभाग द्वारा बिजली व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए विभाग द्वारा एक ट्रांसफर् लिस्ट निकाला गया है हाल में ही अभी कटघोरा में राजेश ठाकुर डी का ट्रांसफर कोरबा एसडीएम के रूप में किया गया है वही कटघोरा के नए डी राजेश चौहान होंगे बता दे कटघोरा में पूर्व डी राजेश ठाकुर के कार्यकाल में कटघोरा में भ्रष्टाचार हावी था ।

व्यवस्था चरमराई हुई थी कहां जाता है श्री राजेश ठाकुर शुरू से विवादित रहे हैं जिनके ऊपर कई विभागीय जांच चल रही है तथा शुरू से ही इनका कार्य ऐसे ही रहा है बिजली व्यवस्था में ध्यान देना छोड़ कर कोरबा के अपने चहेते ठेकेदार पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान रह रहे है अब देखना दिलचस्प होगा कटघोरा के नए डी राजेश चौहान नगर की समस्याओं को कैसे दूर करते है साथ ही विभाग में चल रहे रिश्तेदारी प्रथा पर कैसे रोक लगाते है।