सहायक शिक्षक फेडरेशन गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए दिनेश राठौर

दिनेश राठौर बने सहायक शिक्षक GPM के जिलाध्यक्ष

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में सहायक शिक्षक फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश से मिली सूचना एवं जानकारी के अनुसार जल्द से जल्द उन जिलों में और विकास खंडों में संगठन के द्वारा निर्वाचन करवाया जाना था जिनका कार्यकाल 3 वर्ष का पूर्ण हो चुका था।

इसी तर्ज पर आज जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में तीनों विकासखंड की संयुक्त जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पेंड्रा विकासखंड के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनवानी गौरीला विकासखंड के अध्यक्ष दिनेश राठौर एवं मरवाही विकासखंड के अध्यक्ष मोहन मिश्रा उपस्थित थे जिला संरक्षक जितेंद्र शुक्ला एवं जिला संयोजक पीयूष गुप्ता की उपस्थिति में आज जिले में सहायक शिक्षक फेडरेशन की चुनाव एवं मनोनित प्रक्रिया संपन्न की गई ,।

जिला प्रवक्ता अजय चौधरी के द्वारा इस प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए तीनों विकासखंड के अध्यक्षों जिला अध्यक्ष के लिए नाम मांगा गया जिसमें निर्विरोध रूप से दिनेश राठौर का नाम सभी अध्यक्षों ने लिया,,एवं जिले की समस्त कार्यकारणी के द्वारा एक मत में ज़िला अध्यक्ष हेतु दिनेश राठौर की ही आवाज उठी,,सर्व सम्मति से उन्हें जिला अध्यक्ष घोषित किया गया,वही दूसरी ओर पेंड्रा ब्लॉक अध्यक्ष के लिए ओमप्रकाश सोनवानी,, एवम मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष के लिए मोहन मिश्रा को पुनः निर्विरोध मनोनित किया गया।

सत्यनारायण जायसवाल को जिले की तरफ से प्रदेश प्रतिनिधि के पद पर मनोनित किया गया,पीयूष कुमार गुप्ता को सभी ने एकमत होकर कार्यकरी जिला अध्यक्ष बनाया गया,,वही मरवाही से एक नाम प्रस्तावित किया गया,,उक्त बैठक में आज जिले से बलराम तिवारी,अमित राय ,तुलसी राठौर,संजयसोनी,राजेश चौधरी,कन्हैया सोनवानी,राकेश तिवारी सुपेत मरावी दुर्गा प्रसाद नागेश किरण रघुवंशी पूर्णिमा सूर्यवंशी भागीरथी कैवर्त यज्ञ नारायण शर्मा चेतन राठौर धर्मेंद्र कैवर्त पूर्णिमा सूर्यवंशी कुसुमलता नागेश चटर्जी सर चटर्जी मैडम कश्यप सर राजकुमार पटेल रोहाणी सर ,आदि उपस्थित थे,,,उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी भागीरथी कैवर्थ ने दी ।