बिलासपुर सांसद कर रहे पेंड्रा गौरेला के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विश्वासघात :- पवन केशरवानी

बिलासपुर सांसद कर रहे हैं पेंड्रा गौरेला के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विश्वासघात :-पवन केशरवानी

 

 

News desk:- आज लगभग आम चुनाव हुए 3 साल पूर्ण हो चुके हैं,,,लेकिन अरुण साव सांसद जी क्षेत्र के लिए उदासीनता व उनकी कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है कि उन्होने पेंड्रा गौरेला के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार बना रखा है,,, सांसद प्रतिनिधि उन्होंने पेंड्रा गौरेला के लोगो को छोड़कर लगभग सभी जगह बना दिये गए हैं ।

आज जबकि jcc के विधायक ने कोटा विधानसभा में ,कोरबा सांसद ने मरवाही विधानसभा में अपने अपने कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधि बनाया हुआ है जो कि कार्यकर्ताओ के प्रति उनके सम्मान व समर्पण को दिखाता है,,, वही अरुण साव जी न जाने क्यों इस सम्मान से यहां के कार्यकर्ताओं को वंचित रखना चाहते हैं,,, जबकि भाजपा अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के विकास की बात करती है तो क्यों सांसद जी छत्तीसगढ़ के अंतिम जिले के कार्यकर्ताओं उनके समर्पण रूपी सम्मान से वंचित रखे हुए हैं ।

गौरतलब है कि भाजपा की 2018 में सरकार भी भाजपा नेताओं व मंत्रियों के कार्यकर्ताओं के प्रति उदासीन रवैय्ये व उनके अपमान की वजह से गयी थी तब नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने यह माना भी था कि bjp कार्यकर्ताओ ने काम नहीं किया इसलिए सरकार सत्ता में नही आई ।

क्या भाजपा में कार्यकर्ताओं को सताने,,अपमानित करने का व सम्मान से वंचित करने का दौर चलता रहेगा,,??

या फिर 2018 के हश्र से भाजपा के विधायक और सांसद और पूर्व मंत्रीगण कुछ सीख लेंगे ::