भक्त कर्मा जयंती महोत्सव में सम्मिलित हुए डॉ केके ध्रुव….
भक्त कर्मा जयंती महोत्सव में सम्मिलित हुए डॉ केके ध्रुव….
गौरेला पेंड्रा मरवाही: विगत दिनों भक्त कर्मा जयंती महोत्सव आंधी तूफान के कारण स्थगित हो गया था। आज उसी कार्यक्रम को एक बार फिर पेंड्रा में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सासद अरुण साव सहित मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव व साहू समाज के प्रमुख पदाधिकारी, जीपीएम के जिला अध्यक्ष रमेश साहू एवम सैकड़ों की संख्या में साहू समाज के लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।