कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने थामा बीजेपी का दामन..
कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने थामा बीजेपी का दामन
कांग्रेस से नेताओं का पलायन करने का सिलसिला जारी है. देश के पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी के बाद अब आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने भारतीय जनता का दामन थाम लिया है. रेड्डी को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. किरण रेड्डी ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वो भाजपा का दामन थाम सकते हैं.
जोशी बोले- हमारे लिए अहम हैं रेड्डी
बीजेपी में किरण कुमार का स्वागत करते हुए प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी में दक्षिण भारत के वरिष्ठ नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे किरन कुमार रेड्डी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं उनका स्वागत करता हूं. किरण कुमार रेड्डी के परिवार के कई सदस्य कांग्रेस में थे. इनका परिवार तीन पीढ़ियों से कांग्रेस का सदस्य रहा है. इनके पिता 4 बार में विधायक रहे हैं और मंत्री भी रहे हैं. कुछ समय पहले जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि वह पीएम मोदी से प्रभावित हैं. आज वह बड़ा कदम उठाते हुए बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. वह भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई को और मजबूत करेंगे क्योंकि एक विधायक और मंत्री के रूप में उनकी छवि बेदाग रही है. आंध्र प्रदेश में भाजपा के लिए वह अहम साबित होंगे.’