भाजपा को यात्रा के लिए नही मिल रहे कार्यकर्ता इस लिए लगा रहे अनर्गल आरोप: पंकज तिवारी उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता
भाजपा को यात्रा के लिए नही मिल रहे कार्यकर्ता इस लिए लगा रहे आरोप
गौरेला पेंड्रा मरवाही: नगर पंचायत पेंड़्रा के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता पंकज तिवारी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा की छत्तीसगढ़ में बीजेपी अब नाम मात्र को बची है उसके पास कार्यकर्ताओं की भारी कमी है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश नेतृत्व के आह्वान के बाद भी ये लोग तिरंगा यात्रा निकालने में असमर्थ रहे है वही प्रदेश की जनहितैसि कांग्रेस की सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा निकाल रहे है जिसे आम जनमानस का भी साथ मिल रहा है उन्होंने बताया की जीपीएम ज़िला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पेंड़्रा दुर्गा मंदिर से निकलकर बचरवार तक हुई कांग्रेस की भारत जोडो तिरंगा पदयात्रा के समापन पर उनके ऊपर कुछ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा के अपमान करने का आरोप लगाया जो सरासर झूठा और कूटरचित है जिस समय ये लोग तिरंगे के अपमान का आरोप लगा रहे है उस समय तिरंगा उनके हाथ में है ही नही जिसकी फ़ोटो सहित इसे कूटरचना कर प्रकाशित करने वाले पुष्पेंद्र त्रिपाठी एवं अन्य लोगो के ख़िलाफ़ थाने में शिकायत कर उन सभी को क़ानूनी नोटिस भेजने की तैयारी है
पुरे देश मे भाजपा द्वारा कभी हिन्दू मुस्लिम के नाम से बांटा जाता है तो कभी राष्ट्रवाद का झूठा ढोंग और प्रपंच रच कर सत्ता हथियाने की कोशिश की जाती है किन्तु भूपेश बघेल के नेतृत्व मे मुद्दा विहीन पार्टी को आने वाले समय मे जनता फिर से नकार देगी जिसके डर से ये सब किया जा रहा है।