कोरबा: ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी के सामानों की खुलेआम चोरी, कड़ी कार्यवाही की मांग…

कोरबा: ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी के सामानों की खुलेआम चोरी, कड़ी कार्यवाही की मांग…

 

 

कोरबा: जिले में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है एक ताजा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहनपुर का है जहां रायगढ़ की ओम कंसट्रक्शन कंपनी के सामानों की खुलेआम चोरी चोरों द्वारा की गई है…।

बता दे की ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर राम कुमार के द्वारा कटघोरा थाने में लिखित शिकायत कर बताया की ओम कंट्रक्शन कंपनी की कंट्रक्शन संबंधित कार्य मोहनपुर में संचालित है । चुकी अभी बरसात का समय है ,तथा छ.ग स्टेट प्रा लि मर्यादित का कार्य अभी बंद है। जिसकी वजह से मौके पर कार्य से संबंधित टॉवर तथा तार तथा कंस्ट्रक्शन से संबंधित अन्य सामान सुरक्षा के घेर में ग्राम मोहनपुर में पड़ा हुआ था।, तथा हमारे स्टॉप के निगरानी में था । जिसमे मंगलवार को रात्रि के समय 12 बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों (लगभग) 10-12 लोगो के द्वारा हमारे स्टोर में आकर हमारे टावर तथा एल्यूमिनियम तार तथा सुरक्षा कर्मी का मोबाइल फोन हमारे स्टॉप की उपस्थिति में लेकर चले गए है। मामले में ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है ।