पथर्री गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की डबरी में डूबने से मौत, विधायक डॉ केके ध्रुव पहुंचे अस्पताल,परिवार वालों का बंधाया ढाढस..
पथर्री गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की डबरी में डूबने से मौत, विधायक डॉ केके ध्रुव पहुंचे अस्पताल,परिवार वालों का बंधाया ढाढस..
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में एक दर्दनाक घटना घटित हुई है बता दे की अभी कुछ देर पहले पथर्री गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चे की डबरी में डूबने से मृत्यु हो गई है। इनमे दो बहन और एक भाई थे।बड़ी बहन का नाम चांदनी, भाई का नाम सुधार सिंह सबसे छोटी बहन का नाम भागवती पिता का नाम तुलसी ओट्टी है। चांदनी आठवीं सुधार सिंह छठवीं भागवती तीसरी में पढ़ती थी । इस दर्दनाक घटना से ग्राम में शोक की लहर दौड़ गई गई है वही मामले की जानकारी मिलते ही मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव तत्काल स्थल व अस्पताल पहुंचकर बच्चो के परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया।