बिलासपुर / युवक अपनी महिला दोस्त के साथ पहुंचा गांव खुद को बताया क्राइम ब्रांच का अफसर और वसूले रुपए

बिलासपुर / युवक अपनी महिला दोस्त के साथ पहुंचा गांव खुद को बताया क्राइम ब्रांच का अफसर और वसूले रुपए
तस्वीर बिलासपुर के थाने की है, यहां आरोपी और उसकी महिला दोस्त को पकड़कर लाया गया, आरोपियों से यहां पूछताछ की जा रही है।
तस्वीर बिलासपुर के थाने की है, यहां आरोपी और उसकी महिला दोस्त को पकड़कर लाया गया, आरोपियों से यहां पूछताछ की जा रही है।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क के नाम पर लोगों से लिए पैसे
युवक और महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाड़ी भी की गई
जिले की पुलिस ने युवक और उसकी महिला दोस्त को पकड़ा है। इन पर आरोप है कि ये खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर गांव के लोगों से रुपए वसूल रहे थे। आरोपी जोड़ी ने लोगों से कहा कि वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे और मास्क नहीं लगाया। अब कार्रवाई की जाएगी, इतना सुनकर ग्रामीण हड़बड़ा गए और इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने वसूली की। सूचना मिलने पर असली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

रौब दिखाने के लिए आरोपियों ने किराए से चार पहिया गाड़ी ली थी। इन्होंने 8 दुकानदारों से 8100 रुपए वसूला थे। सरकंडा चिंगराजपारा का रहने वालाआशीष पांडेय और राधिका विहार की रहने वाली इसकी साथी नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। किराए की गाड़ी लेकर यह नकली पुलिस पहले रतनपुर के ग्राम नेवसा पहुंची। फिर ग्राम कर्मा, मंजूरपहरी, बसहा, रामपुर सहित अन्य स्थानों पर गए और वसूली की।लोगों ने शक होने पर जानकारी पुलिस को दी तब जाकर भंडाफोड़ हुआ।