इस जिले मे शनिवार और रविवार को संपूर्ण लाकडाऊन प्रशासन ने जारी किया आदेश छत्तीसगढ़ मे मास्क पहनना अनिवार्य

बिलासपुर जिले में
 कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस शनिवार व रविवार भी पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सुबह सात से दोपहर बारह बजे तक सब्जी व राशन दुकानें खुली रहेंगी। इसके बाद सिर्फ मेडिकल स्टोर व पेट्रोल पंप खुले रहेंगे।
लॉकडाउन को लेकर पूर्व में जारी आदेश को अभी यथावत रखा गया है। यानी इस बार भी शनिवार व रविवार को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक ही अतिआवश्यक सेवा की दुकानें खुली रहेंगी, जिसमें किराना दुकान, सब्जी मार्केट व डेयरी शामिल हैं। इस दौरान आपातकालीन सेवा मेडिकल स्टोर्स व पेट्रोल पंप पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
कलेक्टर सारांश मित्तर ने बताया की जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए, शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा, केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी।
शहर की सड़कों व प्रमुख चौक चौराहों पर सुबह से पुलिस की नाकेबंदी रहेगी। बिना किसी कारण के शहर की सड़क पर घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। धारा 144 व लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर सीधे आपराधिक प्रकरण भी दर्ज होगा।
राज्य शासन ने लॉकडाउन जारी रखने व ढील देने का अधिकार जिले के कलेक्टर को दिया है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में दुकानें खुले रहने पर संक्रमण फैलने की आशंका है।
यही वजह है कि स्थानीय प्रशासन ने अभी सप्ताह में पूर्ण लॉकडाउन के नियम को यथावत रखा है।
पुलिस के जवान और अधिकारी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सुबह से ही चौक-चौराहों पर तैनात रहेगी। दोपहर बारह बजे के बाद सड़कों पर बेवजह निकलने वालों की धरपकड़ कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।