पोड़ी उपरोड़ा: लैंगा सरपंच पर दूसरे की जमीन हड़पने व फर्जी रजिस्ट्री कराने का आरोप – कलेक्टर से कड़ी कार्यवाही की मांग..
कोरबा: जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लैंगा की महिला सरपंच पर कार्यवाही करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है..ज्ञापन के माध्यम से ग्रामवासियों ने बताया की राम बाई, पति भगवान दीन, निवासी ग्राम लैगा जिला कोरबा छ०ग० के स्वामित्व की भूमि खसरा नं- 132/37. रकबा 0.4050, रा.नि. पसान प.ह.नं- 07 है जो कि वर्तमान समय में ग्राम में नहीं है और न ही उसके सबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो रही है यह कि, उक्त महिला का काई वारिस भी नहीं है। उक्त भूमि को ग्राम पंचायत लैंगा की सरपंच एवं अन्य व्यक्ति द्वारा अपने रिश्तेदार हीरा लाल, पिता गरीब सिंह एवं एक अन्य व्यक्ति दर्री निवासी सोनू धोबी को कय-विक्रय किया गया है।
उक्त भूमि का कोई स्वामी न होने के कारण यह आवश्यक है कि. उक्त भूमि को सरपंच संतकली के द्वारा फर्जी तरीके क्रय-विक्रय कर दिया गया है जो कि. गैर कानूनी कृत्य है जिस सबंध संबंधित पटवारी, आर.आई. तहसीलदार व अन्य सबंधित अधिकारियों को गहनतापूर्वक जांच हेतु आदेशित करने एवम् सरपंच संतकली एवं इस भूमि कय विकय में संलग्न समस्त व्यक्तियों के विरुद्ध शीघ्र से शीघ्र ठोस कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। 10 दिनों के भीतर कड़ी कार्यवाही न होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई हैं।