जीपीएम: कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर में बसे ग्राम साल्हेखोरी में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश…..
जीपीएम: कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर में बसे ग्राम साल्हेखोरी में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
जीपीएम: कलेक्टर जीपीएम सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज छत्तीसगढ़ की अंतिम छोर में बसे बैगा ग्राम साल्हेघोरी में , सभी विभागीय अधिकारियों के साथ ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुना , एवम मौके पर ही तत्काल निराकरण के निर्देश दिये ग्रामीणों की मांग पर इसी माह से वहां राशन दुकान खोलने के साथ साथ छीरहीटी के पास स्टॉप डेम का निर्माण कराने, पेयजल हेतु नागदाबर में हेण्डपम्प लगाने के साथ साथ गौठान का जगह बदलने के निर्देश दिए ,साथ ही बैगा परिवारों रोजगार मिल सके इसके लिये तत्काल रोजगार मुलक कार्य चालू करने के निर्देश सीईओ जनपद को दिए कुछ घरों में बिजली लाइन न होने की मांग पर बिजली विभाग को वहां लाइन पहुचाने के निर्देश दिये साथ ही छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की सीमा तक लगभग 2 km सड़क की मांग पर वन विभाग को काम कार्य कराए जाने हेतु कहा आगे वो ग्रामीणों की मांग पर गौठान हेतु जमीन देखी पहली बार कलेक्टर को अपने बीच पाकर बैगा परिवार बहुत खुश थे एवंम खुलकर उन्होंने अपनी बात कलेक्टर के सामने रखी
वरिष्ठ कांग्रेसी ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने भी छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की प्रशंसा की और कहा की पहली बार बैगा ग्राम साल्हेघोरी में कलेक्टर पहुँच कर शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली एवं बैगा परिवारों की समस्या का तत्काल निराकरण किया इससे सरकार के प्रति आम जनता का भरोशा बढ़ता है , जब कोई जिले का मुखिया ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी बात सुनता है तो आमजनों में विश्वास बढ़ता है
इस मौके पर सभी जिला अधिकारियों के साथ साथ वरिष्ठ कांग्रेसी ज्ञानेंद्र उपाध्याय, मुद्रिका सिंह, एवम सरपंच ,सचिव जनपद के सीईओ, ई ई बिजली विभाग , पशु विभाग, चिकित्सा विभाग , मत्स्य विभाग ,उद्यानिकी विभाग,कृषि विभाग,तहसीलदार एवम अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन एवम विभागीय जानकारी कृषि विस्तार अधिकारी श्री राजपूत द्वारा दी गई..!!