गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही “जलाया कमल निशान..

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही “जलाया कमल निशान..

गौरेला पेंड्रा मरवाही: भाजपा द्वारा रासुका कानून के विरोध में प्रदेश व्यापी विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। जिसके तारतम्य में जिला जी पी एम में भी जिला संगठन द्वारा उक्त कार्यक्रम 16/01/2023 को आयोजित किया गया था जहाँ पर विभिन्न वक्ताओं ने अपना उद्बोधन देने के पश्चात जिला अध्यक्ष के लेटर पैड में कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार ज्ञापन सौंपने के पश्चात उक्त लेटर पैड की छायाप्रति में ही रासुका कानून” के विरोध स्वरुप ,रासुका कानून को लिखकर उसका दहन कर दिया गया जिसमें कमल का निशान अंकित था। आपको बता दे की उक्त घटना की जमकर आलोचना हो रही हैं।