कटघोरा DFO के बंगले मेंं काम करने वाली आया कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

कटघोरा  वन मण्डल की DFO शमा फारूकी की बंगले में काम करने वाली महिला कर्मचारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग कटघोरा ने इसकी पुष्टि की। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वन मण्डल कटघोरा कार्यालय में हड़कंप मच गया है। कर्मचारी के DFO के संपर्क में रहने से स्वास्थ्य विभाग उन्हें सपरिवार समेत कोरेन्टीन करने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल कोरोना पॉजिटिव महिला को कोरबा के COVID-19 अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी में जुट गया है।