गौरा महोत्सव व कबड्डी प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम में शामिल हुए पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा..

कोरबा: पाली तानाखार के लोकप्रिय विधायक माननीय मोहित राम केरकेट्टा रायपुर से सीधा पहुंचे पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत बंजारी (रावणभांठा) के गौरा महोत्सव कार्यक्रम में तथा ग्राम पंचायत के घरीपखना में चल रहे कब्बड़ी खेलकूद प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम में शामिल हुए ।

जहां लोगों से भेंट मुलाकात किए ग्राम के सरपंच सहित अनेक बुजुर्गो ने विधायक जी का स्वागत किए ,इस दौरान सर्व प्रथम ग्राम पंचायत बंजारी के सभी ग्रामवासियों को गौरा महोत्सव की बधाई देते हुवे छत्तीसगढ़ शासन की मुख्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दिए तथा कोरबा जिला के हर गांव में 23 जनवरी से 26 जनवरी तक होने वाले ग्राम सभा के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी दिए तथा राशन, पेंशन, पानी, बिजली की समस्यायों की जानकारी ग्रामीणों से लिए जिसपर ग्रामीणों ने 1 हैंडपंप की मांग की जिसका तत्काल निराकरण कराने का आश्वासन दिए , तथा ग्राम पंचायत बंजारी सरपंच जी ने एक मंच तथा एक सामुदायिक भवन की मांग किए जिसे जल्द ही मांग पूर्ण कराने का विधायक जी के द्वारा घोषणा किए इस मौके पर जनपद सदस्य श्री शिवभरोष लकड़ा, आईटी सेल महासचिव ग्रुबहाल टोप्पो, विधायक प्रतिनिधि श्री शिवनंदन‌ कुजुर , विधायक प्रतिनिधि डॉ.निदान

युवा कांग्रेस महासचिव विनोद उर्रे ,ग्राम के सरपंच श्री चंद्रपाल सिंह आर्मो, उपसरपंच मिलाप सिंह बिझवार,सुरेश बिंझवार, भूखल , सकीरन ,सुंदर, तथा घरीपखना के कार्यक्रम में विजय दुबे जी, छत्रीयपाल पाटले जी,घरीपखना सरपंच राजकुमारी कंवर,एवम उपसरपंच सहित अनेक प्रतिनिधि कार्यकर्ता एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे,,,,,।।