कटघोरा नगरपालिका परिषद् के पार्षद मोटी रकम लेकर बेच रहे है मेला में 15 दिनो के लिए जमीन..
कटघोरा नगरपालिका परिषद् के पार्षद बेच रहे है मेला में 15 दिनो के लिए जमीन..
कटघोरा: नगरपालिका कटघोरा हमेशा अपने भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में बना रहता है ,कभी टेंडर तो कभी निर्माण कार्यों को लेकर नगरपालिका में जमकर भ्रष्टाचार होता रहा है अब ताजा मामला कटघोरा नगर के मेला ग्राउड में लगे मेले से जुड़ा हुआ है। आपको बता दे नगरपालिका परिषद् के भाजपा व कांग्रेस के पार्षद दुकानदारों से मोटी रकम लेकर जमीन का सौदा कर रहे है , स्क्वायर फीट के हिसाब से जमीन का सौदा किया गया है ।
वही पार्षदों को लाखो रुपए देकर अकरम एवम् मनशुद हसन नामक व्यक्तियों ने झूला लगाने 15 दिनो के लिए जमीन को खरीद लिया है । जिसमे पार्षदों ने तगड़ी रकम ली है, मेले में सभी चीजों में ठेकेदारी को गई है जिसमे सभी पार्षद मोटी रकम कमाने में लगे है। जानकारी के अनुसार नगरपालिका सीएमओ अभी छुट्टी पर है। अब देखना दिलचस्प होगा की इस तरह से दलाली करने वालो के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है।