गौरेला: नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने अपने परिवार की ओर से करवाया शवदाह मंडप निर्माण..
नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने अपने परिवार की ओर से करवाया शवदाह मंडप निर्माण..
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के नगर पंचायत गौरेला अंतर्गत वार्ड क्र. 11 कलचुरी नगर में अपने पिता स्वर्गीय डॉक्टर बी आर जायसवाल की स्मृति में नगर पंचायत उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल ने शवदाह मंडप का निर्माण अपने परिवार की ओर से कराया।
जिसका की लोकार्पण श्रीमती गंगोत्री राठौर(अध्यक्षा नगर पंचायत गौरेला), जयप्रकाश शिवदाशनी (अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत गौरेला), अजय जयसवाल (संचालक, मेडुका ग्रुप ऑफ कॉलेज), लाल सिंह मरावी (पार्षद) की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ। अध्यक्षा श्रीमती गंगोत्री राठौर ने उक्त स्थल पर अपने मद से हैंड पंप खनन कार्य की घोषणा की। अजय जायसवाल ने विधायक निधि से सीसी रोड स्वीकृत कराने का विश्वास दिलाया।
पार्षद लाल सिंह ने जल्द ही नाली एवम रोड का कार्य प्रारंभ होने की बात की। उक्त गरिमामय कार्यक्रम गोवर्धन राठौर,कन्हैया राठौर,मुकेश दुबे, दिलीप यादवजी,बबूल रोहणी, रामप्रकाश ठाकुर, पार्षद नीलेश साहू, मोहित (मोनू) राजपूत, पीयूष अग्रवाल, दिलीप विश्वकर्मा,पंकज जेम्स, तुलसी पेंद्रो सहित पूर्व पार्षद राहुल जायसवाल, छोटेलाल जायसवाल,परमानंद जायसवाल,गया जायसवाल पूर्व पार्षद,चिंटू जायसवाल,बल्ला जायसवाल,रवि जायसवाल,लल्ला जायसवाल,हेमलाल जायसवाल,दीपक जायसवाल,देवा जायसवाल, नीरज साहू,सिद्धार्थ दुबे,मोहित सिंह की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ।