गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले की होनहार बेटी मध्यप्रदेश में बनी जज..
सिमरन गुप्ता ज़ज बनी:
मरवाही, छत्तीसगढ़ निवासी श्री सुधीर कुमार गुप्ता s/o स्व. श्री अवध प्रसाद गुप्ता की सुपुत्री सुश्री’सिमरन गुप्ता’ ने
मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा की परीक्षा के आज आए परिणाम में उपरोक्त परीक्षा उत्तीर्ण कर ज़ज की कुर्सी हासिल की हैं।
उनकी इस सफलता में उनकी कड़ी मेहनत के साथ ही उनके चाचा श्री संदीप कुमार गुप्ता जो खुद छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा में हैं,का मार्गदर्शन और बड़े पिताजी श्री प्रदीप कुमार गुप्ता दिलीप कुमार गुप्ता का भी पूरा सपोर्ट रहा।