मरवाही: घोटालेबाज वनरक्षक सुनील चौधरी निलंबित…दर्ज हो सकती है एफआईआर

मरवाही: मरवाही वनमंडल में फैला भ्रष्टाचार दिनो दिन बढ़ता जा रहा है इसी कड़ी में भ्रष्टाचार में दोषी भ्रष्ट घोटाले बाज वन रक्षक सुनील चौधरी को निलंबित कर दिया गया है दर्ज ही मामले में एफआईआर दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है …देखे आदेश..