गौरेला पेंड्रा मरवाही: जमीन दलालों पर कब होगी कड़ी कार्यवाही ?
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जमीन दलालों पर कब होगी कड़ी कार्यवाही…..??
गौरेला पेंड्रा मरवाही: एक ओर जहां राज्य सरकार द्वारा जमीन दलालों पर कार्यवाही करने कड़े निर्देश जारी किए जा रहे है वही दूसरी ओर राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नही ले रहा है , राजस्व अधिकारी ही जमीन दलालो के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से भूमि की हेराफेरी करने में लगे है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। कुछ दिनों पूर्व एक मामला जिले के पेंड्रा रोड तहसील अंतर्गत देखने को मिला जहां कलेक्टर को आवेदन के माध्यम से बताया गया है की पेंड्रा रोड तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटखर्रा , मेडुका में राजस्व अभिलेखों में दर्ज बड़े झाड़ के जंगल मद की भूमि खसरा नंबर 684/2 रकबा 36.06 एकड़, 684/3 रकबा 3.00 एकड़ , खसरा नंबर 715 रकबा 29.35 एकड़ भूमि को जमीन दलालों ने राजस्व अधिकारी के साथ मिलकर हेराफेरी की है।
पूरे मामले में जांच जारी है , परंतु आपको बता दे की सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ करने वाले राजस्व अधिकारी व जमीन दलालों पर कड़ी कार्यवाही न होने की वजह से लगातार इनके हौसले बुलंद होते जा रहे है जिसका खामियाजा आए दिन भुगतना पड़ रहा है लगातार जिले में सरकारी भूमि की हेराफेरी , राजस्व अधिकारी जैसे तहसीलदार , नायाब तहसीलदार, पटवारी द्वारा की जा रही है। विगत वर्ष में पेंड्रा तहसीलदार रहे जायसवाल पर भी सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर जमीन दलालों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगा था जिसपर तहसीलदार को केवल कार्यालय अटैच कर मामले में दबा दिया गया ,केवल खाना पूर्ति के लिए कार्यालय अटैच किया गया था , इससे पूर्व गौरेला तहसीलदार रहे प्रफुल्ल रजक पर , पटवारी , भानु प्रताप साय पर भी भ्रष्टाचार के अनेको गंभीर आरोप लगे है जिसमे सबूतो के साथ शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई थी परन्तु नाममात्र की कार्यवाही कर मामले को दबा दिया गया है। इन सभी
परिस्थितियों को देखते हुए ये बोलना गलत नहीं होगा की जिला प्रशासन की उदासीनता का पूरा फायदा भ्रष्ट अधिकारियों से लेकर जमीन दलाल पूरी तरह से उठा रहे है,।।