पेंड्रा: नाली निर्माण में भारी गड़बड़ी, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल …देखिए वीडियो..

पेंड्रा: नाली निर्माण में भारी गड़बड़ी, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल …देखिए वीडियो..

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा नगर पंचायत में नाली निर्माण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है ठेकेदार द्वारा नगर के वार्ड नंबर 12 में (सरस्वती शिशु मंदिर के पास) नाली का निर्माण करवाया जा रहा है जिसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे है वही पूरे मामले में

रमेश साहू (पार्षद वार्ड क्र 12) ने बताया की पूर्व में निरीक्षण के दौरान कार्य मानक स्तर पर नही पाया गया था जिसपर मेरे द्वारा ठेकेदार व इंजीनियर को चेतावनी भी दी गई थी की कार्य अच्छे से करे अन्यथा कार्य बंद कर देने कहा गया था अब आगे इसमें जांच के बाद कार्यवाही की बात कही..

 

इकबाल सिंह प्रभारी लोक निर्माण विभाग

नगर पंचायत लोक निर्माण विभाग के प्रभारी इकबाल सिंह ने कहा की कार्य को उपर देखकर उसकी गुणवत्ता के बारे में नही बोला जा सकता है ..कार्य मानक स्तर पर हुआ है की नही यह जांच का विषय है और इसमें जांच करवाई जायेगी

 

पंकज तिवारी उपाध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा

ने कहा की कार्य काफी स्तर एवं गुणवत्ता हीन है.. नगर के विकाश के लिए हो रहे कार्यों में गुणवत्ता का होना आवश्यक है इस तरीके के कार्यों पर रोक लगाया जाना चाहिए साथ ही नगर पंचायत सीएमओ व नगर पंचायत को सभी निर्माण कार्यों में ध्यान देना चाहिए

स्वप्निल मिश्रा इंजीनियर नगर पंचायत पेंड्रा

नाली के निर्माण की गुणवत्ता पर इंजीनियर स्वप्निल मिश्रा ने कहा की कार्य तय मानक स्तर पर ठेकेदार के द्वारा किया गया है ,परंतु नाली की वर्तमान स्थिति कार्य कुछ और ही बयां कर रही है।

वही कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठना नगर पंचायत अधिकारी और इंजिनियर की गैर जिम्मेदाराना रवैया और ठेकेदार के साथ सांठ गाँठ की ओर इशारा करता है लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदार लोग इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर मामले की इति श्री करने की तैयारी में है और इंजिनियर को क्लीनचिट दे रहे है।