पेंड्रा: प्रधान पाठकों के समीक्षा बैठक का आयोजन “सुग्घर पढ़वाईया योजना का प्राथमिकता से हो पालन “प्रवीण श्रीवास
विकासखंड पेंड्रा में प्रधान पाठकों के समीक्षा बैठक का आयोजन “सुग्घर पढ़वाईया योजना का प्राथमिकता से हो पालन”प्रवीण श्रीवास
गौरेला पेंड्रा मरवाही: समीक्षा बैठक विकास खंड पेंड्रा विकास खंड पेंड्रा में सभी प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान पाठकों का समीक्षात्मक बैठक आज दिनाक 24/2/2023 को प्रवीण श्रीवास बी आर सी सी पेंड्रा के द्वारा आयोजित किया गया ,जिसमें प्रमुख रूप से एजेंडा में चर्चा किया गया ।
जिसमें सुग्घर पढ़वईया में शत प्रतिशत पंजीयन और चुनौती स्वीकार करने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा किया गया निकलियर ऐप मैं कैसे ऑनलाइन क्विज एवं बच्चों के एंट्री पर चर्चा किया गया तथा प्रायोगिक रूप से प्रदर्शन कर आज के कार्यशाला में सभी को अभ्यास कराया गया।
आत्मरक्षा प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा कर बालिकाओं को दी जाने वाली शासन के द्वारा सुविधाओं से लाभ दिलाने हेतु सभी को कहा गया यू डाइस की सही-सही एंट्री करना, सामाजिक अंकेक्षण ,बालवाड़ी तथा विषय वार पाठ्यक्रम पूर्ण करने की समीक्षात्मक चर्चा कर रिवीजन कर परीक्षा की तैयारी कराने हेतु विशेष फोकस किया गया,एजीएल कक्षा का संचालन , उपचारात्मक शिक्षण पर विस्तार से चर्चा किया गया प्राप्त राशि का पी एफ एम एस के द्वारा सही सही उपयोग और उसका विद्यालय में क्रियान्वयन कर राशि का सदुपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया ।
पीएलसी के माध्यम से दक्षता आधारित शिक्षण पर चर्चा गया बैठक में विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर एन चंद्रा सभी प्रधान पाठकों के मध्य चर्चा किए की निकलीयर एप का सभी उपयोग करें कैसे चुनौती स्वीकार कर आकलन करना है इस पर फोकस किया गया तथा शाला में सभी कार्य को प्रभावपूर्ण रूप से सफल संचालन हेतु चर्चा किया गया ।
जिसमे ओ पी एस विकल्प पत्र,स्वच्छता,मोबाइल एप से एमडीएम एंट्री , रसोईकक्ष की साफ सफाई, फोर्टिलाइड चावल, मीनू चार्ट के अनुसार एमडीएम,आदि महत्वपूर्ण बिंदु में विस्तार से चर्चा किया गया। प्रवीण श्रीवास बीआरसी के द्वारा सभी आयामों को अच्छे से क्रियान्वित करने हेतु सभी प्रधान पाठको को प्रेरित किए ।बैठक में विकास खंड के सभी प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक एवं संबंधित सी ए सी उपस्थित रहे।
साथ ही दिनाक 25 फरवरी को पेंड्रा ब्लॉक के 8 संयुक्त संकुलों में विकाश खंड के सभी प्राथमिक शिक्षकों को एक साथ अकादमिक प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया,,,जिसमे 8 बिंदुओं पर चर्चा की गई,,एवम बच्चो की दक्षाताओं को विशेष ध्यान देने का निर्शेषित किया गया