पटवारी के तबादलों के आदेश पर , जिला प्रशासन कर रहा लीपापोती, भारमुक्त ना करने पर उठ रहे कई सवाल ?
राज्य शासन ने जारी किया था पटवारी के तबादले का आदेश , जिला प्रशासन कर रहा लीपापोती, भारमुक्त ना करने पर उठ रहे कई सवाल
गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के कई पटवारीयो का तबादला राज्य शासन के आदेश पर सितंबर 2022 में किया जा चुका है, आदेश जारी हुए 6 महीना बीत चुका हैं, उसके बावजूद पटवारी गौरेला, पेंड्रा के तहसीलों में ही पदस्थ है। आपको बता दें कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला पेंड्रा मरवाही तहसीलों में पदस्थ पटवारियो का स्थानांतरण विगत वर्ष 30 सितंबर 2022 को राज्य शासन द्वारा किया गया है।
पटवारियों में भानु प्रताप साय, अंकित स्वर्णकार, अवधेस बरगाह, जवाहर भटपरे जलेश्वर जांगड़े और अन्य पटवारी गण अपने पूर्व के कार्यालय में लगभग 3 साल से ऊपर से जमे हुए हैं और उनके राजस्व द्वारा विभाग में जिला प्रशासन को कई बार अपने स्थानांतरण के संबंध में राहत देने के लिए आवेदन भी प्रस्तुत किया गया है।
लेकिन प्रशासन आंख का मुंडकर शासन के आदेश की अवहेलना कर रहा है। यह बात समझ से परे है कि किस वजह से उन्हें रिलीव नहीं किया जा रहा है।