सफलता की कहानी: प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने से बेहद खुश है संतोष, बड़ी लगन से करा रहेें है आवास का निर्माण..
प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने से बेहद खुश है संतोष, बड़ी लगन से करा रहेें है आवास का निर्माण..
गौरेला पेंड्रा मरवाही 16 मार्च 2023/ जनपद एवं ग्राम पंचायत मरवाही के श्री संतोष सोनी प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने से बेहद खुश है, वे बड़ी लगन से खुद अपने आवास का निमार्ण करा रहेें है। श्री संतोष सोनी उर्फ संतु लगभग 40 वर्षों से मरवाही में निवासरत हैं और अत्यंत गरीब है। उनका जीवन अति संघर्षपूर्ण रहा है, रोजी मजदूरी कर वे अपना जीवन-यापन करते हैं। प्रधानमंत्री आवास के पूर्व वे अपने कच्चे मकान में जीवन-यापन करते थे, जिससे बरसात के मौसम में उन्हें कठिनाई का समना करना पड़ता था।
उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी, उनके द्वारा पक्का आवास बना पाना संभव नहीं था। प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने से उनका सपना साकार हुआ है। इनका घर वर्तमान में निर्माणाधीन लिंटल लेवल पर है। संतोष सोनी खुद अपने मकान में बड़ी लगन से कार्य कर आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करा रहे हैं। आवास की स्वीकृती होने से संतोष के खुशी का ठिकाना नहीं है।