गौरेला पेंड्रा मरवाही: राशनकार्ड धारको को 2 माह का चावल एक साथ मिलेगा अप्रैल में..

राशनकार्ड धारक को 2 माह का चावल एक साथ मिलेगा अप्रैल में

        गौरेला पेंड्रा मरवाही 16 मार्च 2023/ राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड धाकारकों को 2 माह अप्रैल एवं मई का चावल एक साथ अप्रैल में मिलेगा। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेंड्रारोड एवं मरवाही, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम और सभी खाद्य निरक्षकों को परिपत्र जारी कर चावल का आबंटन एवं वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

परिपत्र में कहा गया है कि जिले के सभी राशन कार्डधारियों को माह अप्रैल एवं मई 2023 हेतु पात्रतानुसार चावल का आवंटन एवं वितरण माह अप्रैल 2023 में एकमुश्त किये जाने हेतु आवंटन अनुरूप खाद्यान्न का भण्डारण उचित मूल्य दुकानों में समय पर कराया जाए तथा इस संबंध में भारत सरकार के अन्न वितरण पोर्टल में माहवार वितरण दर्शाने के लिये आवश्यक व्यवस्था की जाये। 02 माह के चावल एवं अन्य राशन सामग्री के परिवहन हेतु आवश्यक वाहनों की व्यवस्था एवं भण्डारण हेतु संबंधित ग्राम पंचायत, नगरीय क्षेत्र में सुरक्षित भण्डारण स्थल के चिन्हांकन की कार्यवाही पूर्ण कराकर राशन सामग्री का भण्डारण किया जाए।

माह अप्रैल 2023 में 02 माह के भण्डारित खाद्यान्न की निगरानी समिति के माध्यम से तथा खाद्य निरीक्षक से पुष्टि करा लिया जाये यह सुनिश्चित किया जाये की भण्डारित खाद्यान्न का किसी भी प्रकार से व्यपवर्तन ना हो सके। 02 माह के चावल वितरण की सूचना सभी राशन कार्डधारियों को मुनादी, उचित मूल्य दुकानों पर पोस्टर एवं बैनर प्रदर्शित कर दी जाये। चावल को छोड़कर शेष राशन सामग्री जैसे. नमक, शक्कर, केरोसिन एवं अनुसूचित क्षेत्रों में चना की माहवार पात्रता अनुसार ही वितरण कराया जाये।

जिले की प्रत्येक उचित मूल्य दुकान हेतु चावल उत्सव के आयोजन की तिथि का निर्धारण कराकर चावल उत्सव के दिन राशन कार्डधारियों को 2 महीने का चावल वितरित किया जायें। जिले में राजस्व एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों के माध्यम से 02 माह के चावल का भण्डारण एवं वितरण व्यवस्था की निगरानी सुनिश्चित कराया जाये।