ICDS पर्यवेक्षकों की छुट्टी मंजूर नहीं, जाना है हड़ताल पर..

ICDS पर्यवेक्षकों की छुट्टी मंजूर नहीं, जाना है हड़ताल पर..

रायपुर: महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों द्वारा वेतन विसंगति के मुद्दे पर आंदोलन का ऐलान किया गया है। इसके तहत एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन 17 मार्च को रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर किया जाएगा। इस ऐलान के बाद महिला बाल विकास विभाग की ओर से पत्र जारी कर कहा गया है कि, हड़ताल करने के संबंध में आने वाले अवकाश के आवेदनों को अस्वीकार्य किया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी और परियोजना अधिकारी को पत्र लिखकर वित्तीय वर्ष और बजट सत्र का हवाला देते हुए अवकाश के लिए आवेदन को अस्वीकार्य करने की बात कही है।