CBI मुख्यालय में मनीष सिसोदिया से पूछताछ शुरू, दक्षिण दिल्ली में धारा 144 लागू.

सीबीआई मुख्यालय में मनीष सिसोदिया से पूछताछ शुरू, दक्षिण दिल्ली में धारा 144 लागू.

Mansih Sisodia CBI Interrogation Live News in Hindi : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दिल्ली शराब नीति के मामले में CBI सीबीआई पूछताछ शुरू हो गया है, आम आदमी पार्टी के सांसद भी भारी संख्या में उनके साथ पहुंचे है । ऐसे में पुलिस ने काफी सुरक्षा इंतजाम किया गया हैं। वहीं आप के कई नेता इस पूरे वाकये को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं।

CBI ने सिसोदिया से सवाल-जवाब करने के लिए सवालों का एक डीटेल सेट तैयार किया है. सीबीआई मुख्यालय के आस पास पुलिस ने धारा 144 लागू की है. जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने बैनर लगाकर दी है.

पूछताछ से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी की अटकलों को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे.’