कोरबा: चोरों का आतंक…थाना के बगल गैरेज का ताला टूटा..
कोरबा: चोरों का आतंक…थाना के बगल गैरेज का ताला टूटा..
कोरबा। जिले में पिछले कई महीने से चोर खौफ नहीं खा रहे और अब तो थाना के बगल से चोरी हो रही है। पिछले दिनों सिटी कोतवाली से चंद कदम दूर शंकर मोबाइल दुकान से छप्पर फाड़ कर चोरी कर ली गई और अभी दीपका थाना के बगल से चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार दीपका थाना के बगल में शांतिनगर निवासी राम कुमार पंडित की डोकरा बाबा गैरेज संचालित है। इस गैरेज में वेल्डिंग, लेथ मशीन का गैरेज एवं स्टोर है। 22 फरवरी को रात 9 बजे राम कुमार पंडित गैरेज बंद कर अपने घर चला गया था। 23 फरवरी को सुबह 10 बजे दुकान खोलने पहुंचा तो दरवाजे का टीना टूटा हुआ मिला। ताला खोलकर भीतर गया तो दुकान में रखे सामान 6 नोजल पंप, 4 पीटीओ पंप, एक्साइड कंपनी की 4 बैटरी, 3 एडी वाटर, 3 इंटर कूलर, पोकलेन मशीन का 5 नग दांता, पीन, 15 नग मुर्गा हब, चैनल प्लेट, एक इंजन हेड, रोटरी पंप, डिफ्रेशियल बुल्ला आदि सामान गायब मिले। अपने स्तर पर पता तलाश के बाद राम कुमार ने 24 फरवरी को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया। धारा 379 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।