गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित-नकल प्रकरण शून्य..

जिले में बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित-नकल प्रकरण शून्य

गौरेला पेंड्रा मरवाही 02 मार्च 2023/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन 2 मार्च को हाई स्कूल के हिन्दी विषय की परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हुई। परीक्षा के दौरान नकल के प्रकरण शून्य रहे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन. के. चंद्रा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा संचालन का जायजा लिया। उन्होंने जिले के दूरस्थ अंचलों में स्थित परीक्षा केन्द्रों बरौर, बगरार, सेमरदर्री, भर्रीडांड एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरवाही का निरीक्षण किया, जहां परीक्षाएं शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित तरीके से संचालित होना पाया गया।

इसके साथ ही जिले में अन्य 11 दल प्रभारियों द्वारा भी अपनी टीम के साथ परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर परीक्षा संचालन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जहां सुव्यस्थित रूप से परीक्षाएं संचालित पाया गया। जिले में 2 मार्च को 28 परीक्षा केन्द्रों में कुल दर्ज 4142 विद्यार्थी में से 3911 विद्यार्थी उपस्थित एवं 231 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।