प्रतिबंधित मार्ग पर बेखोफ दौड़ रहे हैं मालवाहक टेलर सुरक्षा भगवान भरोसे*

  • दीपका नितेश शर्मा
    खदानों में ड्यूटी आने जाने वालो को हो रही परेशानी
    दीपका गेवरा

    दीपका थाना चौक से श्रमिक चौक के बीच भारी वाहनों का लंबा काफिला जो भारी वाहन के लिए प्रतिबंधित मार्ग में बेरोकटोक दौड़ रहे हैं secl प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे दौड़ रहे भारी वाहनों को रोकने की कवायद अभी तक बेनतीजा रही है। बताया गया कि कोयला लेप्सिंग का आखिरी दिन होने के कारण मालवाहक ट्रेलर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए किसी भी रास्ते का इस्तेमाल करने से नहीं चूक रहे हैं कोई बड़ी अनहोनी घटना यहाँ इस रोड में कभी भी घटित हो सकती है । जबकि सुबह इस रोड भारी वाहनों के आवाजाही बन्द कराने श्रमिक नेताओ के द्वारा इस मार्ग में भारी वाहनों को बंद कराने के लिए काफी हो-हल्ला किया गया था बता दें कि इस मार्ग से एसईसीएल खदान और ऑफिस जाने वाले कर्मचारी व अन्य लोग दिनभर आवाजाही करते हैं जिनकी सुरक्षा भगवान भरोसे है जिसकी जिम्मेदार कौन होगा…? और ट्रेड यूनियन खुलकर हो रहे इस धड़ल्ले से अव्यवस्थाा के कुछ नहीं बोल रही है बस प्रबंधक से बात हो रही है प्रबंधक से बात हो गया है यह कहा जाता है क्योंकि जब तक कोई बड़ा हादसा होने का एसीसीएल प्रबंधक और ट्रेड यूनियन के लोग इंतजार कर रहे हैं