गेवरा क्षेत्र में संयुक्त सलाहकार समिति अहम बैठक सम्पन्न*

*गेवरा में कंटेंटमेंट जोन के अंदर मजदूरों को अब घर बैठे मिलेगी हाजिरी*
गेवरा दीपका
गेवरा क्षेत्र महाप्रबंधक सभागार पर वर्त्तमान समय में गेवरा क्षेत्र की आवासीय परिसर के साथ साथ समीपवर्ती ग्रामीण अंचलों में भी कोरोना पाज़िटिव से ग्रसित लोगों की संख्या बढ़ते जा रही है जिसकी चिंता सभी ने जतलाई, इसी विषय को लेकर आवश्यक बैठक आहूत की गई।
आवासीय परिसर के अंदर में कई स्थानों को बेरिकेडिंग कर कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है जिसकी वजह से कर्मचारियों के साथ उनके परिजन भी दहशत में हैं इसी के साथ साथ कई कर्मचारी सिर्फ कंटेन्मेंट जोन के अंदर रहने की वजह से अपने कार्य मे जाने से वंचित हो रहे हैं जिसकी कारण उन कर्मचारियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है, इसी सभी विषय को ध्यान में रखते हुए गेवरा प्रबंधन और संयुक्त सलाहकार समिति गेवरा ने कुछ अहम फैसले लिए हैं जिनका विवरण इस प्रकार है।
*1* क्वारन्टीन हुए कर्मचारियों के साथ साथ कंटेन्मेंट क्षेत्र के अंदर में शेष कर्मचारियों को ( जो अपने कार्य में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं ) उस अवधि का पूरा भुगतान किया जाएगा।
*2* गेवरा क्षेत्र के आवासीय परिसर को बीच बीच मे आवश्यकतानुसार सेनेटाइज किया जाएगा।
*3* कोयला खदान के अंदर में जितनी भी मशीनें संचालित हैं ( HEMM एवम अन्य सभी ) उन सभी को प्रतिदिन शिफ्ट के अनुसार सेनेटाइज किया जाएगा।
*4* क्वारन्टीन सेंटरों को बढ़ाया जाएगा, वर्कर्स क्लब, सीटीआई हॉस्टल और स्टेडियम को सर्वे कर सर्वसुविधायुक्त क्वारीन सेंटर बनाया जाएगा।
*5* साप्ताहिक बाज़ार बुधवारी वर्त्तमान समय में दैनिक लग रहा है जिसे घटाकर अब सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही लगाया जाएगा।
बैठक के दौरान महाप्रबंधक गेवरा क्षेत्र श्री एस के पाल ने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि कोविड 19 की गाइड लाइन का सभी लोग अक्षरशः पालन करें सोशल डिस्टेंस का नियमित पालन करें चेहरे में निरन्तर मास्क लगाकर रखें और हाथ बार बार धोते रहें इसी में सभी की भलाई है।
इस बैठक में संयुक्त सलाहकार समिती गेवरा के रेशमलाल यादव महेश्वर दास वैष्णव एटक दीपक उपाध्याय, एल पी अघरिया सीटू जनाराम कर्ष, बीएमएस अरुण सिंह,और इंटक से श्री गोपाल यादव और कैलाश सिन्हा महाप्रबंधक कार्मिक व्यंकटेशस्वरलू और नेहरू शाताब्दी चिकित्सालय गेवरा से सीएमएस डॉक्टर बेहरा उपस्थित थे ।