वन विभाग के उच्च अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप….
वन विभाग के उच्च अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप….
छोटे कर्मचारियों पर त्वरित निलंबन कर दिया होली गिफ्ट!
एसडीओ संजय त्रिपाठी का निलंबन अभी तक नही… कार्यवाही पर सवालिया निशान…?
गौरेला पेंड्रा मरवाही: वनमण्डल मरवाही में फर्जी समिति गठित कर लाखो रुपए गबन मामले में शिकायत के आधार पर वनरक्षक ,वनपाल , उपवनक्षेत्रपाल व रेंजर के ऊपर त्वरित निलंबन की कार्यवाही कर विभाग ने जमकर वाहवाही लूटी.. वही सभी घोटालों के सरगना एसडीओ संजय त्रिपाठी पर अभी तक कार्यवाही नही की गई । जो कई सवाल खड़े कर रहा है ..?? बता दे की पिछले शिकायतों में भी त्रिपाठी को अभय दान दिया जा चुका है….
वही इस मामले में त्रिपाठी के ऊपर कार्यवाही करने के समय लीपापोती की जा रही है.. ज्ञात है की समिति घोटाले मामले में जांच कर सभी नामजद दोषियों पर कार्यवाही की गई परन्तु संजय त्रिपाठी को अभी तक अभयदान देकर रखा गया है… इससे चर्चा का विषय बना हुआ है कि उच्च पद पर आसीन अधिकारियों का शेयर इस अधिकारी के भ्रष्टाचार में कही न कही है। जिसकी वजह से ही कार्यवाही को रोक कर रखा गया है।।।