गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला शिक्षा अधिकारी ने किया दसवीं बोर्ड की परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण…

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया दसवीं बोर्ड की परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: होली के त्यौहार के ठीक बाद बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं की परीक्षा आज हुई जिसके तहत जिले की अट्ठाईस केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई। आज की परीक्षा में कुल पंजीकृत 4154 परीक्षार्थियों में 230 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

आज की परीक्षा में पूर्व की भाँति जिला उड़नदस्ता दल के प्रमुख एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.के.चन्द्रा ने अपने दल के सदस्यों – श्री मुकेश कोरी, श्रीमति स्मृति शर्मा,श्रीमति मंजू साहू,श्री आलोक शुक्ला के साथ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- पेंड्रा एवं मिश्री देवी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- गौरेला का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं परीक्षा संचालन का जायज़ा लिया।