क्षेत्र के एक और होनहार छात्र की पोखरी में डूबने से मौत.. विधायक डॉ केके ध्रुव ने घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को दी सांत्वना –

क्षेत्र के एक और होनहार छात्र की पोखरी में डूबने से मौत.. विधायक डॉ केके ध्रुव ने घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार का बंधाया ढाढ़स

मरवाही क्षेत्र में पानी में डूबने की दो घटनाओं को लेकर पूरा क्षेत्र शोक संतप्त है।अभी परसों ही होली के दिन मरवाही क्षेत्र के दो अवयस्क बालको की मौत लालपुर के पास सतोकपुर डैम में नहाने के दौरान डूबने से हुई थी।अभी इस हृदय विदारक घटना को दो दिन ही नही बीते थे कि कल ही मरवाही क्षेत्र के ग्राम निमधा निवासी पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर अशोक सिंह के भतीजे ठाकुर आदित्य सिंह जो की एक होनहार छात्र था की मौत डोला (राजनगर) के पोखरी में नहाने के दौरान ही डूबने से हो गई। खबर की सूचना से पूरा क्षेत्र स्तब्ध रह गया। आज सुबह ही मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव अशोक सिंह के निज निवास निमधा जाकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और इस अपार दुःख की घड़ी में उनका ढाढस बंधाया।

ज्ञात हो कि आदित्य सिंह के पिताजी लाला सिंह कपिलधारा में रहते थे और वही आरआई की नौकरी करते हैं। आदित्य सिंह अपने एक दोस्त के साथ कपिलधारा से डोला के पोखरी में नहाने आया था जहां अपने डूबते दोस्त को बचाने के चक्कर में वह भी गहरे पानी में चला गया और दोनो की मृत्यु हो गई।घटना के बाद राजनगर पुलिस ने शव का पंचनामा कर कल ही शव परिजनों को सौंप दिया था।जिसमे आज आदित्य सिंह की अंतेष्टि आज उनके गृह ग्राम निमधा में हुई।