गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के बड़े अधिकारी पर गंभीर आरोप..सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा ऑडियो, ?
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ऑडियो, अधिकारी पर गंभीर आरोप…?
गौरेला पेंड्रा मरवाही: सोशल मीडिया में एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे ऑडियो के अनुसार महिला सचिव जिले के एक बड़े अधिकारी (DRDA) पर गंभीर आरोप लगा रही है की अधिकारी के द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है साथ ही महिलाओं को व्हाटसअप के जरिये मेसेज भी किया जाता है जो महिला सचिव इनके झांसे में नही आती तो जांच करवा कर हटाये जाने की धमकी दी जाती है …?
सुनिए पीड़िता सचिव का बयान ..
महत्वपूर्ण बात यह है कि यह प्रताड़ित महिलाएं समाज , कानून और नौकरी के डर से ऐसे गंभीर मामलों को उजागर नही कर पाती है जिसका फायदा ऐसे अधिकारी उठाते है कहने को तो महिला प्रधान कानून है लेकिन पुरुषवादी समाज मे जिस तरह से पुरुषत्व हावी है इसलिए महिलाएं भी अपनी वेदना नही बता पाती है और महिलाए प्रताड़ना और हैरासमेंट का शिकार हो जाती है .
उल्लेखनीय है कि यह पूर्णतः आदिवासी बाहुल्य जिला है जहाँ की लगभग आबादी के साथ साथ महिला कर्मचारी भी आदिवासी है ऐसे आदिवासी बाहुल्य जिले में इस तरह का कृत्य अशोभनीय है
Note: इस ऑडियो की पुष्टि हम नही करते…ऑडियो सोशल मीडिया से प्राप्त है..