गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छात्र गिरकर हुआ था गंभीर रूप से घायल..विभाग ने मामले को दबाया..

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गुरुकुल खेल परिसर में छात्र गिरकर हुआ था गंभीर रूप से घायल..विभाग ने मामले को दबाया..

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा में आदिवासियों के विकास एवं उत्थान के लिए बनाया गया आदिवासी विकास विभाग में छात्रावास का एक छात्र ऊंचाई से गिर गंभीर रूप से घायल हो गया था । जिससे उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। वही आदिवासी विकास विभाग पूरे मामले को दबाने में जुटा है।

आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रावासों में छात्रों की देख-रेख रामभरोसे है। अधीक्षकों के गायब रहने की वजह से कई बार घटनाएं हो जा रही हैं। जिले के गुरुकुल खेल परिसर के छात्रावास में बीते रविवार को एक छात्र लगभग 25 फीट ऊपर पाइप में चढ़ने के दौरान गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया। विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को पता चला तो गुपचुप तरीके से छात्र का उपचार कराने के बाद उसके परिजनों के पास छोड़ आए। विभाग अब पूरे मामले को दबाने में लगा हुआ है।

विभाग आदिवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में छात्र भगवान भरोसे ही रह रहे हैं। अविभाजित मध्यप्रदेश के समय अपना विशेष स्थान रखने वाला गुरुकुल खेल परिसर छात्रावास के छात्र लगातार अव्यवस्था का शिकार हो रहे हैं।

जिले के कलेक्टर कार्यालय के ठीक सामने स्थित गुरुकुल खेल परिसर में छात्रावास का एक छात्र बीते रविवार को छात्रावास के अंदर दीवार पर ओवरहेड टैंक भरने के लिए लगाई गई वर्षों पुरानी लोहे के पाइप पर चढ़ रहा था। तभी अचानक लगभग 25 फीट ऊपर दो पाइप में से एक पाइप टूट गया और छात्र दूसरी पाइप पर फिसलता हुआ सीधे जमीन पर आ गिरा। इतनी ऊंचाई से गिरने पर छात्र के दोनों पैरों एवं कमर में गंभीर चोट आई। छात्रों ने मौके से नदारद अधीक्षक को फोन पर सूचना दी। जब वह छात्रावास पहुंचे और जिला चिकित्सालय लाया गया।

जहां उसका इलाज किया गया। इस पूरे घटना को आदिवासी विकास विभाग ने प्रशासन के उच्च अधिकारियों से दबा कर रखा है। वहीं, दीवार से गिरने के बाद छात्रावास के कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले छात्र रविंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार दिलाकर पैरों में प्लास्टर बंधवा कर उसके घर दूर वनांचल बस्ती बगरा छोड़ दिया गया। जब शनिवार को छात्र फिर से जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचा तो पूरा मामला सामने आया।

मामले की जानकारी जब अधीक्षक से ली गई तो उन्होंने बताया कि छात्र बाथरूम में फिसल कर घायल हो गया था। मीडिया में खबर चलने के बाद अधीक्षक ने स्वीकार किया कि छात्र छात्रावास की बिल्डिंग में लगे पाइप लाइन की पाइप में चढ़ने के दौरान गिरा है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त का कहना है कि छात्र कहीं से गिरा नहीं है बल्कि खुद ही फिसल गया है।