वायरल ऑडियो मामले में नया मोड़, सचिव पहुंची कलेक्टर कार्यालय…
GPM ब्रेकिंग: ऑडियो क्लिप वायरल ,महिला सचिव पहुंची कलेक्टर के पास…करारोपण अधिकारी पर गंभीर आरोप.
गोरेला पेंड्रा मरवाही: सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो में एक आवदेन ने पूरे केस को ही पलट कर रख दिया है जहां पेंड्रा जनपद में पदस्थ करारोपण अधिकारी केके देवांगन पर ऑडियो को गलत तरीके से वायरल करने का आरोप लगा है महिला सचिव में पूरे मामले में देवांगन पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
महिला सचिव ने कलेक्टर से लिखित शिकायत में उल्लेख किया कि करारोपण अधिकारी ने मुझे फोन किया और मैंने भी सहज भाव से केके देवांगन से बात किया तभी अचानक करारोपण अधिकारी ने PD के नाम का उल्लेख करते हुए मुझसे मेरी निजता के संबंधित कुछ बात की जिस पर मैंने उनसे कहा कि खोखर सर से बात हुई थी बताया गया था।
तब उन्होंने शौचालय संबंधी दस्तावेज लेकर PD से मिलने को कहा था जबकि पीडी सर ने मुझे कभी भी फोन नहीं किया ना ही मिलने को कहा, महिला सचिव ने बताया की केके देवांगन द्वारा मेरी एवं अपनी बातचीत की ऑडियो क्लिप बनाकर गलत तरीके से वायरल किया गया जो कि मेरी निजता का स्पष्ट उल्लंघन है। अतः उक्त करारोपण अधिकारी पर कानूनी कार्यवाही की जाए… ज्ञात हो कि पहले ही केके देवांगन को पेंड्रा करारोपण अधिकारी के स्थानांतरित किया जा चुका है…।