पयर्टन को बढ़ावा देने रायपुर से कबीर चबूतरा तक कार रैली का आयोजन आज 1 अप्रैल को…
पयर्टन को बढ़ावा देने रायपुर से कबीर चबूतरा तक कार रैली का आयोजन आज 1 अप्रैल को
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 1 अप्रैल 2023/ जन संपर्क विभाग, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, ट्रिप्स एन ट्रिपर्स और छत्तीसगढ़ी क्रिएशन के संयुक्त तत्वाधान से छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ कार रैली का आयोजन किया जा रहा है। कार रैली आज 1 अप्रैल को सुबह 10 बजे होटल अँड इम्पेरिया वीआईपी रोड रायपुर से 2 अप्रैल 2023 तक गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले के पर्यटन स्थल कबीर चबूतरा तक किया जायेगा।
कार रैली को सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड स्टार श्रेयस तलपडे ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री अनिल कुमार साहू एवं उपाध्यक्ष श्रीमती चित्रलेखा साहू भी उपस्थित थे। इस आयोजन में प्रतिभागी के रूप में नेशनल अवार्ड से सम्मानित भूलन दी मेज फेम डायरेक्टर मनोज वर्मा के अलावा छत्तीसगढ़ के दिग्गज प्रतिभागी भी शामिल रहेंगे।