भालूमाड़ा (म प्र) पुलिस द्वारा मरवाही क्षेत्र के युवक के पिटाई का मामला,मरवाही विधायक को सरपंच सहित ग्रामीणों ने दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए सौंपा ज्ञापन..

भालूमाड़ा (म प्र) पुलिस द्वारा मरवाही क्षेत्र के युवक के पिटाई का मामला,

मरवाही विधायक को सरपंच सहित ग्रामीणों ने दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए सौंपा ज्ञापन..

मरवाही: भालूमाड़ा पुलिस द्वारा मरवाही क्षेत्र के युवक की पिटाई की घटना अब तूल पकड़ने लगी है। ज्ञात हो कि अभी दो दिन पहले ही मरवाही क्षेत्र के ग्राम बगरार के गरीब युवक सेवक राम केवट पिता छोटेलाल केवट को भालूमाड़ा पुलिस ने पंप चोरी के आरोप में शंका के आधार पर भालूमाड़ा थाना ले जाकर जमकर मारपीट किया और उसे नया पंप खरीदकर देने की शर्त पर थाने से छोड़ा था।अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है। इस संबंध में आज ही बगरार गांव के सरपंच अमोल सिंह पोट्टाम सहित अन्य पंचों के प्रतिनिधि मंडल ने मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव को व अनूपपुर एसपी के नाम ज्ञापन देकर भालूमाड़ा के दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

वही इस संबंध में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने घटना की कड़ी निन्दा की और अनूपपुर एसपी को पत्र लिखकर व स्वयं बात कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने को कहा है। मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा की एमपी की पुलिस छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती गांवों के किसी को भी उठाकर पूछताछ की आड़ में मारपीट नही कर सकती। उन्होंने कहा कि इस बाबत एक उच्च स्तरीय शिकायत भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री व गृह मंत्री से की जावेगी।