आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आभार और अभिनंदन समारोह का किया आयोजन, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों का किया सम्मान..

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रमुख मांगों को पूरी होने की खुशी में आभार और अभिनंदन समारोह का किया आयोजन, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों को किया सम्मान..

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उनकी प्रमुख मांग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 हजार रुपये करने पर एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3550 रुपये से बढ़ाकर 5000 हजार रुपये करने की खुशी में गौरेला के सांस्कृतिक भवन मंगली बाजार में आभार और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया।

दरअसल प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की 43 दिन चले संघर्षपूर्ण धरना प्रदर्शन में जिन जिन जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों ने सहयोग, समर्थन किया उनका आभार और अभिनंदन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रांतीय सदस्य भी शामिल हुए।

साथ मे उन पत्रकारों का भी सम्मिलित किया गया जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के 43 दिनों के धरना प्रदर्शन को लगातार कवरेज करके आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगो को प्रदेश स्तर तक में दिखाया एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग पूरी करने के लिए सहयोग किया। वहीं कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ जमीन में बैठकर मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव बातचीत करते हुए भी नजर आए।

वही मीडिया से बातचीत करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए समय की मांग की है। साथ में मांग पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

वही कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता,पत्रकार गौरव जैन, पत्रकार तनवीर आलम,पत्रकार अभिषेक गुप्ता, छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के प्रान्तीय संयोजक देवेन्द्र पटेल, प्रान्ताध्यक्ष सरिता पाठक, प्रान्तीय सचिव सुमन यादव, बिलासपुर जिलाध्यक्ष भारती मिश्रा,आशा जायसवाल, कल्पना सोनी, उमा तारा तिवारी, शाइस्ता परवीन, कल्याणी मिश्रा, कुसुम बाजपेयी, लीला लता गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।