एकलव्य विद्यालयों में खरीदी में भ्रष्टाचार पर घिरे शिक्षा मंत्री, सवालों का नहीं दे पाए जवाब..
एकलव्य विद्यालयों में खरीदी में भ्रष्टाचार पर घिरे शिक्षा मंत्री, सवालों का जवाब नहीं दे पाए,
रायपुर. आदिवासी क्षेत्रों में स्थित एकलव्य विद्यालयों में होने वाली खरीदी में भ्र्रष्टाचार पर भाजपा के विधायकों ने प्रश्नकाल में शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को घेरा. डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने स्वीकार किया कि खरीदी में भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया गया है. इसके बाद अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, नारायण चंदेल, धर्मजीत सिंह आदि ने भी मंत्री से कई सवाल किए. मंत्री सवालों का जवाब नहीं दे सके. नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा कि पॉइंटेड सवाल किए जा रहे हैं, लेकिन मंत्री पॉइंटेड जवाब नहीं दे पा रहे हैं. वे घुमा-घुमाकर जवाब दे रहे हैं. मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष के सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया.