गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: दसवीं की परीक्षा के अंतिम दिन जिला शिक्षा अधिकारी पहुँचे जिले के सुदूर इलाकों में-स्कूलों का किया निरीक्षण….

दसवीं की परीक्षा के अंतिम दिन जिला शिक्षा अधिकारी पहुँचे जिले के सुदूर इलाकों में-स्कूलों का किया निरीक्षण…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:  बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षा अन्तर्गत आज दसवीं की परीक्षा का अंतिम दिन था। जिसके तहत आज जिले के जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.के.चन्द्रा अपने जिला स्तरीय निरीक्षण दल के सदस्यों- श्री आलोक शुक्ला,श्री मुकेश कोरी,श्रीमति स्मृति शर्मा एवं श्रीमति मंजू साहू के साथ जिले के अंतिम छोर स्थित बस्ती हाई स्कूल का निरीक्षण किये और परीक्षा संचालन का जायज़ा लिया।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.के.चन्द्रा ने अपने निरीक्षण के दौरान हाई स्कूल बस्ती में शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ़ की उपस्थिति का भी निरीक्षण किया ।तो उन्हें बहुत सारी खामियाँ यहां पर देखने को मिली। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने ऐतराज़ जाहिर किया एवं जल्द से जल्द खामियों को सुधारने की हिदायत दिये। इसके पश्चात् जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.के.चन्द्रा जिले के अंतिम छोर स्थित प्राथमिक शाला- पीपर बहरा का औचक निरीक्षण किया एवं शाला में बच्चों की उपस्थिति एवं उपस्थित बच्चों से उनके पढ़ाई के स्तर का भी आकलन किया गया।