राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का हुआ विस्तार, नवीन आवेदन प्राप्त करने की तिथि 15 अप्रैल तक…

राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का हुआ विस्तार

अब नए वित्तीय वर्ष से नगर पंचायत क्षेत्रों में भी होगा प्रभावशील

नवीन आवेदन प्राप्त करने की तिथि 15 अप्रैल तक

पात्र हितग्राही परिवार के मुखिया को प्रतिवर्ष किस्तों में मिलेगा सात हजार रुपए अनुदान

पंजीयन के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्रों में सचिव ग्राम पंचायत और नगर पंचायत क्षेत्रों में सीएमओ को प्रस्तुत करना होगा आवेदन

जनगणना 2011 के अनुसार नगर पंचायत गौरेला और पेंड्रा की कुल जनसंख्या 32285 है

              गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 03 अप्रैल 2023/ राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का विस्तार करते हुए अब नए वित्तीय वर्ष 2023-24 से नगर पंचायत क्षेत्रों में भी प्रभावशील किया गया है। योजना के क्रियान्वयन हेतु सभी जिला कलेक्टरों को विस्तृत दिशा-निर्देश के परिपत्र 31 मार्च 2023 को जारी किया गया है।

इस योजना का उद्देश्य ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत में भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों की पहचान करना तथा भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को वार्षिक आधार पर आर्थिक अनुदान उपलब्ध करवाना है। आर्थिक अनुदान के माध्यम से भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के शुद्ध आय में वृद्धि करना है। योजना का क्रियान्वयन जिला स्तर पर कलेक्टर की देखरेख में किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया जाना है। योजना के तहत प्रतिवर्ष पात्र चिन्हित हितग्राही परिवार के मुखिया को किस्तों में 7000 रूपए अनुदान सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना छत्तीसगढ़ राज्य की महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के बजट भाषण के अनुरूप योेजना का विस्तार ग्राम पंचायत क्षेत्रों के साथ-साथ नगर पंचायत एवं नगर पालिका (अनुसूचित क्षेत्रों के) में किया गया है। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में नवीन आवेदन प्राप्त कर डाटा एंट्री कार्य के लिए समय सारणी निर्धारित किया गया है।

समय सारणी के अनुसार नवीन आवेदन प्राप्त करने की तिथि 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक, पोर्टल में डाटा प्रविष्ट करने की तिथि 22 अप्रैल तक, तहसीलदार द्वारा पंजीकृत आवेदनों का निराकरण कि अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक, आवेदनों के स्वीकृति-अस्वीकृति पश्चात ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका क्षेत्रों पर प्रकाशन कर प्राप्त दावा आपत्ति का ग्राम सभा-सामान्य सभा में निराकरण की अंतिम तिथि 8 मई, सामान्य सभा के निर्णय अनुसार पोर्टल में अद्यतीकरण 14 मई तक और अंतिम सत्यापित सूची के प्रकाशन की तिथि 15 मई 2023 निर्धारित है। जनगणना 2011 के अनुसार नगर पंचायत गौरेला की कुल जनसंख्या 18165 और नगर पंचायत पेंड्रा की कुल जनसंख्या 14120 है।