अवैध लकड़ी तस्करी के विरुद्ध वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 

अवैध लकड़ी तस्करी के विरुद्ध वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 

पेंड्रा: मरवाही वनमंडल में बड़ी कार्यवाही देखने को मिल रही है ..पेड़ों की अवैध कटाई की शिकायतों के बाद वन विभाग ने दो जगहों पर कार्यवाही करते हुए करीब दो लाख की लकड़ी जब्त की है। दरअसल डीएफओ सत्यदेव शर्मा को सूचना मिलने पर गौरेला और खोडरी रेंज की टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये गौरेला के एक व्यापारी के कैम्पस से 19 नग सागौन की लकड़ी जब्त की गई वहीं जंगल से काटकर ले जा रहे एक पिकअप वाहन को बेशकीमती सागौन प्रजाति की लकड़ी के साथ वनविभाग की टीम ने घेराबंदी करते हुये जब्त किया है। वन विभाग के द्वारा दोनों स्थानों पर कुल 4 घनमीटर लकड़ी और पिकअप गाड़ी जब्त की है जिसकी कीमत लगभग दो लाख रूपये बतलायी जा रही है।