नगर पालिका दीपका प्रतीक्षा बस स्टैंड में पौनी पसरी नहीं बनने देंगे वरिष्ठ पार्षद अरुणीश तिवारी

दीपका नितेश शर्मा – नगर पालिका दीपका आज क्षेत्रीय विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर के हाथों से पौनी पसारी योजना का भूमि पूजन होना था जो 27 लाख रुपए की लागत से सैड डालकर बनाया जाना था प्रतीक्षा बस स्टैंड  के पास बीजेपी के वरिष्ठ पार्षद अरुणीश तिवारी एवं उनके नो पार्षदों ने मिलकर इस योजना का विरोध जताया है और नगर पालिका के सीएमओ  भोला सिंह ठाकुर  को ज्ञापन भी  सौंपा है  जब इस संबंध में अरुणीश तिवारी जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें योजना से दिक्कत नहीं है जिस जगह पर बन रही है उस जगह का हमारा विरोध है क्योंकि पहले से ही वहां पर एक एक करोड़ की लागत से 2 मंगल भवन बने हुए हैं बस स्टैंड पर वर्तमान में मंच बन रहा है और वह भीड़ भाड़ इलाका है जिससे आम जनता को वहां पर जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है इन सभी दिक्कतों को देखते हुए हमने पौनी पसारी योजना का विरोध जताया है और आने वाले दिनों में सामान्य सभा की बैठक में इसको अहम मुद्दा बनाकर सामने रखा जाएगा अगर नगरपालिका के सीएम भोला सिंह ठाकुर नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान हमारी बातों को ध्यान नहीं देती है तो आने वाले दिनों में जन आंदोलन करना पड़े तो वह भी करेंगे